GK GS latest Questions and Answers

Spread the love

सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

【प्रश्न】 हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 
【उत्तर】 -क्वाण्टोसोम (Quanta some)

【प्रश्न】 शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है? 
【उत्तर】 -शरीर को बीमारियों से बचाना।

【प्रश्न】 मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं? 
【उत्तर】 – दो (Two Chambered)

【प्रश्न】 मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्यकौनसा अंग करता है? 
【उत्तर】 – वृक्क (Kedney)

【प्रश्न】 चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या है? 
【उत्तर】 – न्यूक्लीयर रियेक्टर

【प्रश्न】 डायनमो का क्या कार्य है? 
उत्तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा काउत्पादन

【प्रश्न】 पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था? 
【उत्तर】- रेडियम

【प्रश्न】 गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है? 
【उत्तर】 –उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

【प्रश्न】 प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 
【उत्तर】- सेल्यूलोज

【प्रश्न】 समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों __ नहीं होते? 
【उत्तर】 – क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है।

【प्रश्न】 वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? 
【उत्तर】 –जिरेन्टोलॉजी 

【प्रश्न】डोलोमाइट (Cacos) किसका अयस्क है?
【उत्तर】 – कैल्सियम का . 

प्रश्न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिव पाया जाता है?
उत्तर –विटामिन

【प्रश्न】ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है? 
【उत्तर】–ऑडियोमीटर

Leave a Comment

Scroll to Top