Computer GK Important Questions

Spread the love

❇️ Computer 55 Important Questions❇️

  1. कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग किसमें होती है ?
    Ans – CPU में
  2. कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को क्या कहा जाता है ?
    Ans – कम्प्यूटर युग
  3. सी.पी.यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक को क्या कहते हैं ?
    Ans – शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी
  4. शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति क्या होती है ?
    Ans – बढ़ जाती है
  5. कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट किसमें होते हैं ?
    Ans – CPU में
  6. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ ?
    Ans – तृतीय पीढ़ी
  7. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
    Ans – वार्म बूटिंग
  8. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन-सा है ?
    Ans – जावा
  9. CRAY क्या है ?
    Ans – सुपर कंप्यूटर
  10. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है ?
    Ans – यू . पी . एस .
  11. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं ?
    Ans – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
  12. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है ?
    Ans – 12
  13. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
    Ans – दो प्रकार के
  14. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
    Ans – चतुर्थ
  15. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं ?
    Ans – बार कोड
  16. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम क्या है ?
    Ans – मोडेम
  17. एक्सेल वर्कबुक संग्रह किसका है ?
    Ans – वर्कशीट का
  18. ओरेकल क्या है ?
    Ans – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  19. पास्कल क्या है ?
    Ans – कंप्यूटर की एक भाषा
  20. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता या निकलता है, उसे क्या कहते हैं ?
    Ans – टर्मिनल
  21. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
    Ans – फ्लैश
  22. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है ?
    Ans – प्रिंटेड आउटपुट
  23. E.D.P. क्या है ?
    Ans – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
  24. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है, उसे क्या कहते हैं ?
    Ans – रिजर्वड वड्र्स
  25. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं ?
    Ans – डाटाबेस
  26. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
    Ans – फार्मेटिंग
  27. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है ?
    Ans – ARPANET
  28. मदरबोर्ड में क्या रहता है, जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है ?
    Ans – सिस्टम बस
  29. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली किस रूप में प्रयोग में लाई जाती है ?
    Ans – वेब सर्वर्स में
  30. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन क्या है ?
    Ans – Xls
  31. रैम वोलाटाइल मेमोरी है इसे किस लिए जरुरत होती है ?
    Ans – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
  32. E- mail address के दो भाग कौन-से होते हैं ?
    Ans – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम
  33. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
    Ans – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  34. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो इसमें क्या रहने का संभावना होता है ?
    Ans – इसमें वायरस रहने का संभावना होता है
  35. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है ? जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं ?
    Ans – मेश
  36. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है ?
    Ans – सी-डैक
  37. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
    Ans – DOC
  38. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस का नाम क्या है ?
    Ans – सी- ब्रेन
  39. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है ?
    Ans – मदरबोर्ड
  40. जंक ई-मेल को क्या कहते हैं ?
    Ans – स्पैम
  41. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं ?
    Ans – डिजाइन से
  42. A.L.U. का पूरा नाम क्या होता है ?
    Ans – Arithmetic Logic Unit
  43. गूगल क्या है ?
    Ans – सर्च इंजन
  44. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है,तो वह कौन-सी भाषा कहलाती है ?
    Ans – मशीनी भाषा
  45. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस किसे कहा जाता है ?
    Ans – माउस को
  46. लिनक्स किसका एक उदाहरण है ?
    Ans – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
  47. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है ?
    Ans – प्वाइंटिंग डिवाइस
  48. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते हैं ?
    Ans – सर्किट बोर्ड
  49. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है ?
    Ans – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  50. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है ?
    Ans – सिस्टम

Leave a Comment

Scroll to Top